गठबन्धन समर्थको ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया भगौडा, फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट।

गठबन्धन समर्थको ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया भगौडा, फेसबुक पर वायरल हुई पोस्ट।

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही जहा चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आचार संहिता का पालन करने का सख्त ननिर्देश दिया है ।वही पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी अंजाम दे रही है ।वावजूद इसके धौरहरा लोक सभा क्षेत्र से चुनाव हमेशा चुनाव लड़ते चले आ रहे जितिन प्रसाद के इस बार चुनाव मे पार्टी द्वारा टिकट न दिये जाने पर सपा बसपा गठबन्धन प्रत्याशी के समर्थको द्वारा काग्रेस के जितिन प्रसाद को भगौडा बताकर न केवल कांग्रेसी पूर्व सांसद की गरिमा पर प्रहार किया है बल्कि जानकारो का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का मजाक उड़ाया गया है ।सपा बसपा गठबन्धन समर्थको ने गठबन्धन को शेर की दहाड़ तथा कांग्रेसी को गीदड साबित करते हुए दुम दबाकर भागा जैसी आपत्तिजनक पोस्ट डालकर मजाक उड़ाया है । उक्त आपत्तिजनक पोस्ट से काॅगरेसियो मे तिलमिलाहट है ।सूत्रो का कहना है कि अपनी बेइज्जती समझते हुए कांग्रेसी चुनाव आयोग से शिकायत करने की योजना बना रहे है ।इस बाबत सदर सीट पर चुनाव लड रहे जफर अली नकवी से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन खबर लिखे जाने तक सम्पर्क नही हो पाया ।चुनाव कार्यालय पर बैठे समर्थको मे काफी गुस्सा देखने को मिला ।कार्यालय पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि गठबन्धन के इस बयान से विपक्ष कमजोर होता प्रतीत होता है ।सदर लोक सभा क्षेत्र मे चर्चा है कि काग्रेस पार्टी से जफर अली नकवी की दावेदारी न केवल खीरी लखीमपुर बल्कि समूचे देश के लिए एक नायाब तोहफा है ।नकवी के आने से क्षेत्र मे खुशी की लहर देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.