योगी सरकार में राजस्व विभाग बेलगाम निरंतर हो रहा है अवैध खनन धरती का सीना चीर रही जे सी बी मशीनें।

योगी सरकार में राजस्व विभाग बेलगाम निरंतर हो रहा है अवैध खनन धरती का सीना चीर रही जे सी बी मशीनें।

ऊचाहार/रायबरेली। जहाँ एक तरफ योगी सरकार एंटी भू माफिया पोर्टल का उद्घाटन कर भू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को तेजी करने में जुटी है वहीं खनन माफिया अपने काम को धडल्ले से अंजाम देते फिर रहे है। जिले के विभिन्न अंचलो में अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी है। मखदुमपुर चौकी के अंतर्गत मतीन गंज के पास बबुरीहा का पुरवा में जोरों से खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। ऊंचाहार उप जिलाधिकारी को

स्थानीय लोगों के द्वारा अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्ययवाही नही

की गई। जिसकी वजह से खनन माफियाओं का हौसला बुलंद हो रहा है और वे धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे है कुछ सिपाहियों के संरक्षण मे मिट्टी खनन कराने का काम जोरों पर चल रहा है। सरकार द्वारा तय किये गये मानकों को ताख पर रख कर हो रहा अवैध खनन सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। मतीन गंज चौराहे से सटे बबुरीया का पुरवा गांव में रात के अंधेरे में शुरू होने वाला अवैध खनन का कार्य दिन के उजाले में ही जेसीबी से धड़ल्ले से किया जा रहा है। मजे की बात यह है कि खनन की मिट्टी को टैक्टर ट्राली से मुख्य मार्ग से ही ले जाते हुए देखा जा सकता है। तहसील प्रशासन के अधिकारीयों को सूचना दी गई फिर भी कार्य नहीं रुका ग्रामीणों की माने तो इस प्रकरण में एसडीएम ऊचाहार ने कहा कि किसी कर्मचारी को भेजकर मौके का निरीक्षण करवा लिया जाएगा तदोपरांत जो वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी फिलहाल एसडीएम ऊचाहार के द्वारा जांच कराई गई या नहीं इससे अनुमान लगाया जा सकता है की राजस्व की मिलीभगत से अवैध खनन करवाया जा रहा है इसी से भू माफियाओं का हौसला बुलंद है और अपने काम को निडर होकर अंजाम दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.