शादी की सालगिरह पर पति-पत्नी ने किया रक्तदान

हमीरपुर।शादी की सालगिरह को लोग यादगार बनाने के लिए लोग महंगे गिफ्ट देते हैं, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जमकर मस्ती करते हैं। पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए कुछ अलग करने की सोचते हैं। कुछ ऐसा ही किया है बुंदेलखंड रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निशाद (गुरु) उनकी पत्नी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रीति ने रक्तदान कर समाज में एक अनोखी मिशाल पेश की है।
यूं तो मुख्यालय के रमेड़ी मुहाल निवासी अशोक निषाद गुरु ने किसी की जान बचाना अपने जीवन का मकसद बनाया है। इसी संकल्प को साकार करने के लिए वे 30 बार रक्तदान भी कर चुके हैं।गुरुवार को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अशोक निषाद गुरु व उनकी पत्नी प्रीति ने केक काट कर रक्तदान कर अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मनाई। बुंदेलखंड रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शादी की सालगिरह के मौके पर दोनों ने रक्तदान कर मनाया। पत्नी प्रीति ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं किसी जरूरतमंद के काम आ सकी। आज के दौर में महिलाएं जब आज हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं, तो रक्तदान में क्यों नहीं। महिलाएं आगे आएं और रक्तदान करें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपनी शादी की सालगिरह, जन्मदिन को रक्तदान कर मनाएं। फिजूलखर्ची से बचें और अपने आप को जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित करें। तभी शायद एक नए भारत का निर्माण हो सकेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.