से आएगा फोर्स
सुमेरपुर। तीजा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पशु बाजार प्रांगण में मेला थाना की स्थापना करके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए मेला कोतवाल तैनात किया जाएगा। उक्त निर्णय बीती रात थाने में संपन्न हुई तीजा कमेटी के साथ बैठक में आला अधिकारियों ने लिया है। मेले की सुरक्षा के लिए मंडल के सभी जनपदों से फोर्स मंगाकर तैनात किया जाएगा।
कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला को संपन्न कराने के लिए बुधवार को देर शाम अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष राम आसरे सरोज की मौजूदगी में तीजा कमेटी के संग बैठक संपन्न हुई। बैठक में पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत सप्लाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर गहन मंथन किया गया। शोभा यात्रा सहित सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के मुद्दे पर गहन मंथन करके पशु बाजार मेला मैदान में मेला थाना बनाकर मेला कोतवाल तैनात करने की हरी झंडी दी गई। बाहर से आने वाला फोर्स इसी मेला थाना में अपनी आमद कराकर यहीं से ड्यूटी के लिए रवाना किया जायेगा। छोटी बाजार, हरचंदन तालाब, पशु बाजार मेला मैदान, त्रिवेणी मैदान, रामलीला मैदान आदि जगहों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संपन्न करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात होगा। शोभायात्रा के दौरान लोग छतों और छज्जों पर एकत्र न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए दिन में डोर टू डोर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने का फैसला किया। इस मौके पर तीजा कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश दीक्षित उर्फ बब्बू भैया, मेला अध्यक्ष राजेश शिवहरे, कुंजबिहारी पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू, अनुज गुप्ता, सोनू तिवारी, रामगोपाल साहू, रघुवर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।