मौदहा।जहां सरकार नौनिहालों के भविष्य को लेकर भारी भरकम बजट खर्च कर रही है तो वहीं जिम्मेदार बच्चों का भविष्य चौपट करने पर तुले हुए हैं और समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं।हालांकि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी करने की बात कही है।
इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोपहर में प्राथमिक विद्यालय बंद दिखाया जा रहा है।जब इस वायरल वीडियो की सत्यता की पड़ताल की गई तो उक्त वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानी स्थित प्राथमिक विद्यालय का सामने आया जहां पर साढे दस बजे तक कोई अध्यापक नहीं पहुंचे थे जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है और उनका कहना है कि सरकारी स्कूल के अध्यापक अक्सर ऐसे ही करते हैं जिससे हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।हालांकि इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि बाढ़ की वजह से लेट हो गए थे और बाद में पहुंच गए हैं फिर भी उनके विरुद्ध नोटिस जारी कर दिया गया है।