जांच नही करना था तो काहे लगा दिया हेल्थ एटीएम मशीन

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल

मिर्ज़ापुर।
मड़िहान कस्बा स्थित सीएचसी में हेल्थ एटीएम मशीन काहे लगा दिया जब जांच सुविधा नही दी जानी थी। यह सवाल किसी व्यक्ति का नही बल्कि मड़िहान तहसील क्षेत्र में निवास करने वाली पांच लाख आबादी की है। विधायक निधि से लाखों रुपये की हेल्थ एटीएम मशीन 28जनवरी2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित कर वाहवाही लूटी गयी कि 70 बीमारियों की जांच एक मिनट में होगी। मेडिकल जांच के लिए मरीजों व तीमारदारों को भटकना नही पड़ेगा। संयोग था कि उद्घाटन समारोह में मशीन फेल हो गयी। बताया गया कि टेक्नीशियन नही हैं। कंपनी द्वारा ट्रेनर भेजने की बात की गयी। सवाल उठना लाजिमी है कि कंपनी की वारंटी/गारंटी का समय समाप्त हो रहा है। जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। चर्चा तो यह भी है कि प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर वालो की मिलीभगत से जनता को सेवा नही मिल रहा। गरीब जनता का शोषण बन्द नही होने वाला। जिससे मरीजो का पैसा और समय दोनो बर्वाद हो रहा है। मड़िहान विधायक रामशंकर सिंह पटेल ने कहा था कि बाडी चेकअप में ईसीजी से लेकर लिपिड प्रोफाइल, आक्सीजन सेचुएशन, ब्लड सुगर आदि की रिपोर्ट अब तत्काल मिल सकेगा। एटीएम हेल्थ मशीन की उपलब्धता से स्वास्थ्य टीम को राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से मरीजों, तीमारदारों को अन्यत्र जाने अथवा रेफर होने का झंझट नही रहेगा। तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया था कि मड़िहान के अलावा राजगढ़, अहरौरा व विंध्याचल आदि स्थानों पर सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य टीम की मांग पर विधायक ने पटेहरा को भी जल्द एटीएम हेल्थ मशीन उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया था। लेकिन जंगल मे मोर नाचा किसने देखा।इस सम्बन्ध में अधीक्षक डाक्टर महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि टेक्नीशियन के लिए दो बार पत्र लिखा गया था, लेकिन कोई टेक्नीशियन आया नही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.