फतेहपुर। पीएसी चिकित्सालय में तैनात रसोईया के यहां हुई चोरी के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर रसोईया ने शुक्रवार को एसपी से मामले की शिकायत की है। रसोईया ने सपा से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है।
12 वीं वाहिनी पी० ए० सी० चिकित्सालय में कुक के पद पर कार्यरत कर्मचारी श्याम बिहारी एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रक्षाबन्धन पर्व पर वह साले के यहाँ 29 अगस्त को प्रयागरज गया था। प्रयागराज से दिनांक 02.सितम्बर को घर वापस आया तो दरवाजे का कुण्डा निकला हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी मे रखे बैग में नगद पचास हजार रुपए, बच्चों के चाँदी के चूडा, कंगन 04 जोड़ी, बच्चों के गले का सोने का माला 02 नग, बच्चों की करधनी चाँदी की 02 नग, पत्नी के कान का झुमका एवं सुई लटकन- 02 जोडी, पत्नी की सोने की चैन 02 नग, चाँदी के सिक्के 10 नग, चाँदी की पायल एक जोड़ी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। घटना की शिकायत राधा नगर थाने में की थी किंतु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और ना ही रिपोर्ट दर्ज की गई है।