पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दो को भेजा जेल

हमीरपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव स्थित नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन टंकी में बीते रोज हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों में से दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किया गया सामान बरामद हुए हैं।
सदर कोतवाली प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि  मुखबिर से सूचना मिली कि कलौलीतीर से मुख्यालय की तरफ ई-रिक्शा में चोरी का सामान लेकर दो -तीन लोग जा रहे है। उपरोक्त सूचना मिलने सदर कोतवाली पुलिस के उ.नि.दिनेश प्रसाद, का.सन्दीप कुमार, का.सौरभ कुमार व का.बृजेश सिंह राठ तिराहा मोड के पास पहुंचे जहाँ सामने से आ रहे ई रिक्शा में लदा समान देखकर रोका गया तो उसमे बैठे 02 व्यक्ति भागने लगे जिन्हे घेर कर पकड लिया।पकड़ेगए अजय पुत्र रमेश उर्फ भल्ला व मोनू पुत्र आशाराम निवासी कुछेछा ने बताया कि वह अपने साथी आलोक यादव व विकास साहू के साथ मिलकर नमामि गंगे निर्माणधीन पानी की टंकी के पास से ई रिक्शा पर लदे फर्मे व गिलैण्डर मशीन नमामि गंगे निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास से चोरी की थी। बताया कि आलोक अपने घर के पास झाडी मे छुपाया था आज ई रिक्शा से सामान लादकर बेचने के लिये मुख्यालय की तरफ जा रहे थे।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.