कमेटी ने झांकियों की सूची प्रशासन को सौंपकर अनुमति मांगी
सुमेरपुर। कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला की शोभायात्रा को और अधिक भव्य बनाया जाएगा। शोभायात्रा में धार्मिक एवं देशभक्ति से जुड़ी झांकिया को शामिल किया जाएगा। श्रीकृष्ण लीला तीजा महोत्सव कमेटी ने 35 झांकियों की सूची प्रशासन को भेजकर शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी है। वहीं गुरुवार को देर शाम एसडीएम सदर व सीओ सदर ने थानाध्यक्ष के साथ पशु बाजार मेला मैदान, त्रिवेणी मैदान, छोटी बाजार, हरचंदन तालाब, श्रीकृष्ण मन्दिर, रामलीला मैदान आदि का निरीक्षण किया।
तीजा महोत्सव की शोभायात्रा में इस बार भी 35 नयनाभिराम झांकियों को शामिल किया जाएगा। कमेटी ने झांकियां की सूची प्रशासन को सौंपकर शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी है। उधर प्रशासन तीजा मेला को सकुशल संपन्न करने के लिए जुटा है। गुरुवार को देर शाम एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने सभी कार्यक्रम स्थलों में पहुंच कर आयोजकों से जानकारी ली। उन्होंने साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की निर्देश दिए। एसडीएम सदर ने कहा कि मेले में झूला, चरखी, सर्कस आदि बगैर अनुमति के नहीं संचालित किए जाएंगे। अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।