फतेहपुर।न्यूज़ वाणी लक्ष्मी निवास दीक्षित फतेहपुर गत दिनों मलाका गांव मे आग लगने से खाक हुए 70 मकानों के वाशिन्दों को राहत देने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं शासन-प्रशासन के बाद संस्कार टीम आगे आयी है। अग्निपीड़ितों के लिए तिरपाल खाने-पीने का सामान व कपड़ों का वितरण किया। संस्कार टीम ने मलाका गांव को गोद ले लिया है। उधर अनुराग होम्यो हाॅल एवं श्री सांई होम्यो क्लीनिक के संचालक डा0 अनुराग श्रीवास्तव, फतेहपुर विकास मंच के सदस्यों के साथ मलाका गांव पहुंच प्रभावित परिवारों को ब्रेड सहित चाय वितरित की। गांव के अग्निपीड़ित परिवारों के गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु संस्कार टीम गांव के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए संस्कार शाला शिक्षालय खोलेगा। बेरोजगार युवकों बुजुर्गों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएगा। विकास के लिये अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर काम किया जाएगा। आगामी 20 मई को अग्निपीड़ितों के लिए राशन व बर्तन वितरण का काम किया जाएगा। टीम के सदस्यों ने लोगों से आगे आकर मदद करने की अपील की है। वितरण के दौरान सरदार संतोष सिंह, किशन मेहरोत्रा, राजेन्द्र साहू, राधारमण द्विवेदी, अनिल वर्मा, पंकज गौतम, सहदेव द्विवेदी, एनसीसी कैडेट शिवम, अजय मोहित अभय, कर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Next Post