धारा प्रवाह हिंदी वाचन में तन्वी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

 

 

 

फतेहपुर: सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में धारा प्रवाह हिंदी वाचन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छात्रा तन्वी द्विवेदी का रहा। उपविजेता रजत सिंह रहे। सह विजेता रितिका सिंह, काजल, रजत व अभिषेक रहे। प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि हिंदी भाषा शिरोमणि है, क्योंकि केवल हिंदी भाषा की उप बोलियां हैं, जबकि अन्य किसी भाषा की उप बोलियां नहीं हैं। इस मौके पर डॉ. मधुबाला, वंदना, मोहित, देवेश, अनिल अवस्थी मौजूद रहे।

महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने हिंदी भाषा के विकास से संबंधित स्लोगन तैयार किया। इसमें आराध्या सिंह परिहार प्रथम, पारुल यादव द्वितीय, इशिका विश्वकर्मा तृतीय रहीं। कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों ने हिंदी साहित्य के महान साहित्यकारों के चित्र बनाए। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में अक्षत अग्निहोत्री प्रथम, आकांक्षा गौतम द्वितीय, यश शुक्ला तृतीय रहे। कक्षा नौ और 10 के छात्रों ने अनेकता में एकता को लेकर हिंदी विषय पर भाषण दिया। इसमें सुयश पांडे प्रथम, साक्षी सचान द्वितीय और प्रांसी पटेल ने तीसरा स्थान पाया।

 

11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें हिमांशु साहू प्रथम, प्रवीण कुमार साहू द्वितीय, श्रेयसी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खुला मंच प्रदान करता है। बच्चे विद्यालय की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यही वह मंच है, जहां बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.