भारत vs श्रीलंका हर फाइनल का हिसाब-किताब:एशिया कप में 8वीं बार खिताबी जंग; दोनों के बीच ओवरऑल 19 फाइनल हुए

 

 

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो में एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच 8वां फाइनल होगा। एशिया कप के अलावा भी दोनों टीमें 12 अलग-अलग टूर्नामेंट के फाइनल में भी भिड़ चुकी हैं। इसमें वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भी शामिल हैं।

 

 

इस स्टोरी में हम जानेंगे भारत और श्रीलंका ने कब और कहां किस टूर्नामेंट फाइनल में आमने-सामने हो चुके हैं और उनके मुकाबलों के नतीजे क्या रहे। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा फाइनल किन दो टीमों के बीच हुए हैं। शुरुआत भारत-श्रीलंका से

 

 

ICC, ACC और ट्राई सीरीज के सभी टूर्नामेंट मिलाकर भारत और श्रीलंका 20वीं बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होने जा रहे हैं। दोनों के बीच अब तक हुए 19 फाइनल में 9 बार श्रीलंका और 9 ही बार भारत को जीत मिली। इनके बीच एक फाइनल बेनतीजा (नो रिजल्ट) भी रहा है।

 

किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और श्रीलंका आखिरी बार 2014 में आमने-सामने हुए थे। तब बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दोनों की भिड़ंत हुई थी। 6 अप्रैल 2014 को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 17.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 52 रन की नॉट आउट पारी खेलने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

 

साल 2011 में ICC का वनडे वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में खेला गया। भारत ने ग्रुप-ए और श्रीलंका ने ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई। टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल तक पहुंची। वहीं श्रीलंका ने इंग्लैंड को क्वार्टर और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल हराया।

 

2 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल खेला गया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया। 91 रन की नॉटआउट पारी खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ही फाइनल में विनिंग छक्का भी लगाया था।

 

साल 2002 में भारत और श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक साथ पहुंचे। 29 सितंबर को मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 244 रन बनाए। जवाब में भारत ने 2 ओवर में बगैर नुकसान के 14 रन बनाए, लेकिन बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा।

 

फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था। 30 सितंबर को फाइनल मुकाबला फिर हुआ, लेकिन तब रिजर्व डे पर खेल नए सिरे से शुरू किया जाता था। श्रीलंका ने इस बार फिर पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 222 रन बनाए। भारत ने 8.4 ओवर खेलकर 38 रन बनाए और इस दिन भी बारिश आ गई। मैच बेनतीजा रहा और दोनों ही टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी।

 

एशिया कप में दोनों टीमें 13 साल बाद खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी। 2010 में दाम्बुला के मैदान पर दोनों के बीच आखिरी मुकाबला हुआ था, भारत ने इसे 81 रन से जीता था। दोनों के बीच अब तक 7 बार एशिया कप का फाइनल हुआ है, 4 बार भारत और 3 बार श्रीलंका को जीत मिली है। सभी फाइनल के नतीजों पर नजर डालते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.