न्यूज़ वाणी कानपुर सरसौल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐमा में गौवंशियों में लम्पी टीकाकरण का किया गया टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ ऐमा ग्राम पंचायत प्रधान के सीतेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया इस अवसर पर सीतेश मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण करवाया जा रहा है सभी ग्राम वासी टीकाकरण का लाभ उठाये एवं लम्पी बीमारी को फैलने से रोकने में अपना सहयोग दे। इस मौके पर उपस्थित पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती रूचि सक्सेना ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ भी कहा जाता है। लम्पी एक संक्रामक बीमारी है जो एक पशु से दूसरे पशु को होती है। इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में पशुओं को बुखार हो जाना, त्वचा पर गांठ पड़ जाना होता है। लंपी वायरस एक प्रकार का पॉक्सवायरस है यह बीमारी मक्खी, मच्छर, जूं आदि से फैलती है। लंपी वायरस का पशु में पांच से सात दिन तक असर रहता है। पीडित पशु का उचित उपचार होने से पशु एक सप्ताह में ठीक हो जाता है। लंपी एक विषाणु जनित चर्म रोग है। इसका संक्रमण जानवरों से मनुष्यों में नहीं फैलता है। पशुओं के रहने वाले बाड़े की साफ-सफाई रखें. यदि किसी भी क्षेत्र में लंपी वायरस का संक्रमण फैला है तो उस क्षेत्र में स्वस्थ पशुओं की आवाजाही न होने दे। मच्छर को भगाने के लिए स्प्रे करें। लम्पी रोग से प्रभावित पशुओं को दूसरे पशुओं से अलग रखें लंपी वायरस से प्रभावित पशुओं को फिटकरी के पानी से नहलाना चाहिए.रात के समय पशुओं के पास नीम के पत्तों को जलाकर धुंआ करें इस अवसर पर विकास सचान, राजेश, मनोहर, अलोक आदि उपस्थित रहे।