हिस्ट्रीशीटर टाप-10 जिला बदर अपराधियों गुंण्डा माफियाओं पर करें कडी कार्यवाही: एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

न्यूज़ वाणी बांदा। अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना कोतवाली देहात का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखो, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया । लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी, टाप-10 अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ साथ जिला बदर अपराधियों व गुण्डा माफियाओं पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये, मालखाना व शस्त्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया गया एवं थाना में चल रहे लघु एवं वृहद निर्माण कार्यों के गुणवत्ता को भी चेक किया गया । निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को भी दुरुस्त करने हेतु थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के उपरान्त थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया गया तथा उनके कार्यो की समीक्षा कर आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेते हुये महिला आरक्षियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों को शालीनता से निस्तारित कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करे । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेंद्र पाल गौतम उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.