पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना से लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार – राकेश सचान

प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र के साथ साथ रोजगार के लिए दिया जाएगा लोन

फतेहपुर। जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा ने श्रष्टि की रचना की है उसी प्रकार देश के प्रधान मंत्री पिछले 9 वर्षों से नए भारत की रचना करने में लगे हुए हैं। इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए सरकार 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में पहले से चला रहे हैं। अब यह योजना पूरे देश मे लागू होगी और देश के लाखों लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लोगो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र और टूल किट के लिए खाते में 15 हजार रुपया दिया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान पांच सौ रुपये रोजाना दिए जाएंगे और रोजगार के लिए पांच लाख तक का लोन बिना गारंटी और बिना ब्याज के दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि इसका एप लांच किया गया है। लोग ऐप में जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से एक जिले में 25 से 30 हजार लोग लाभांवित होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पीएम के जन्मदिन के अवसर पर भाजयुमो सेवा पखवारा चला रहा है। जोकि 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके तहत रक्तदान किया जाएगा। जिले में सैकड़ो कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे और कैम्प लगाकर लोगो के आयुष्मान कार्ड भी बनवाये जाएंगे। इस मौके पर विधायक राजेन्द्र पटेल, राजेश सिंह पटेल, मंजू शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.