संविधान बदलने की रची जा रही है साजिश- राजू पासी

संयुक्त सामाजिक एकता मंच ने आयोजित किया मेधा अलंकरण समारोह
फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति के संयोजन में संयुक्त सामाजिक एकता मंच के बैनर तले पेरियार रामास्वामी नायकर एवं पेरियार ललई सिंह यादव की संयुक्त जयंती के उपलक्ष में मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैनगंज विधायक के पुत्र विकल्प मौर्य, चेयरमैन राजकुमार मौर्य, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल पाल ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राजू पासी ने कहा कि हमारे समाज में जन्में सभी महापुरुषों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता के हित के लिए काम किया है और समाज को शोषित पीड़ित रूढ़िवादी परंपराओं से निकलने एवं मानवीय जीवन जीने के लिए आजीवन संघर्ष कर भारतीय संविधान में अधिकार बहाल कराए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान तक बदलने की साजिश रची जा रही है। अब जरूरत है हम सब एकजुट होकर मानवता के हित और अपने पुरुषों के संघर्षों द्वारा निर्मित संविधान बचाने की लड़ाई में आगे आए। कार्यक्रम में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सील्ड देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर  पूर्व डिप्टी कमिश्नर राम लखन यादव, चंद्रिका प्रसाद, देवी प्रसाद निषाद, श्याम नारायण सिंह, अमित पाल, दिलीप पाल, शंकर लाल सविता, चौधरी भक्ति दास वाल्मीकि, शिव शरण, ललित सैनी, बबलू पाल, कमलेश पाल, चंद्रपाल, इंद्रजीत यादव, देवेंद्र पटेल, गंगासागर, संदीप पाल ज्ञान सिंह मौर्य मोनू पाल देशराज पाल दिलीप पाल रामचंद्र पाल राम बहादुर पाल बलवंत पाल अतुल पाल लकी पाल, सुभाष पाल, विजय गौतम समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.