पैर में गोली लगने से एक गौ तस्कर घायल, कंटेनर से 28 गोवंश बरामद
फतेहपुर। गोवंशों को कंटेनर में भरकर बिहार ले जा रहे गौतश्करो से स्वाट टीम और थरियांव पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गौतश्कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने दो गौतश्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह थरियांव थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह और एसओजी प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव को एक कंटेनर में गोवंश भरकर बिहार ले जाने की सूचना मिली। सयुंक्त पुलिस टीम कानपुर प्रयागराज हाइवे पर वाहन का इंतजार करने लगी। कंटेनर जैसे ही एकारी मोड़ के पास पहुंचा तो पुलिस ने कंटेनर को रोक लिया। कंटेनर रुकते ही उसमें सवार पांच लोग एकारी गांव के जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो गौतश्करो ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की । जिसमें मुजफ्फर नगर सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी अकरम के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने अकरम और उसके एक साथी नवीद को गिरफ्तार कर लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीन साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम में कंटेनर से 28 गौवंश बरामद किए।