फतेहपुर। चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोसाइटी ऑफ चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की सचिव श्रीमती रेखा श्रीवास्तव रहीं। उन्होंने हवन में शामिल होने के बाद विद्यालय के सभी वाहनों, कम्प्यूटर, लैब समेत विभिन्न संयंत्रो की पूजा की।विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय हाल में समस्त स्टाफ के सदस्यों व शैक्षणिक स्टाफ की मौजूदगी में विधिवत् पूजन, हवन हुआ और फिर मुख्य अतिथि रेखा श्रीवास्तव ने प्रकृति की संरचना में भगवान विश्वकर्मा की भूमिका और उनके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी को विश्वकर्मा जी की आराधना नियमित करनी चाहिए। इस दौरान पुरोहित विष्णुदत्त अवस्थी ने दधीचि ऋषि प्रसंग के साथ साथ भगवान् विश्वकर्मा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रसंग विस्तार से सुनाया इस मौक़े पर प्रमुख रूप से सीपीएस के प्रबन्धक सुनील श्रीवास्तव, इं. संजय श्रीवास्तव, निदेशक इं. प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डा. पद्मालय दास चौधरी, विद्यालय के ट्रांसपोर्ट प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, विकास श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।