जनपद में अलग-अलग स्थानों पर धूम धाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

फतेहपुर। शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर अलग-अलग स्थानों में पूजन अर्चन कर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा की आरती किया और प्रसाद वितरित किया। श्री विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट दक्षिणी गौतम नगर में विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष डॉ0 अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भाग लिया तो वही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। वही विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर रोली चंदन से टीका करके माल्यार्पण किया गया और उनकी आरती उतारी गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही भजन भी गाए गए। इस अवसर पर बाबूलाल विश्वकर्मा, बीडी विश्वकर्मा, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, शिव शंकर शर्मा, रामसुचित विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, राकेश चंद्र विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा, अनुज विश्वकर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही नहर कॉलोनी स्थित नलकूप खंड में अधिशासी अभियंता प्रशांत सिंह के नेतृत्व में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गई। इस दौरान नलकूप में स्थित सभी लोहे की सामग्रियों की पूजा की गई। इसके बाद हवन पूजन किया गया और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर नागेश भारती, मूलचंद यादव, राजेश, अजय, दिनेश, आदित्य नारायण द्विवेदी, राकेश, नवाज शरीफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तो वही तेलियानी ब्लॉक के बगल में लघु सिंचाई विभाग के गोदाम में ओमप्रकाश श्रीवास के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और हवन पूजन कर सभी लोहे की यंत्रों की पूजा की गई और आरती उतारी गई। इस अवसर पर बसंत गुप्ता, अरविंद सिंह, राकेश कुमार, जितेंद्र, शरद श्रीवास्तव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही लोक निर्माण विभाग कार्यालय के प्रांतीय खंड परिसर में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजन अर्चन कर सभी लोहे के यंत्रों की पूजा की गई और आरती उतारी गई। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रतीक कुमार, रमेश चंद्र, विमल, इसरार, राजेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही आईटीआई परिसर में भी भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा अर्चन किया गया। इसके साथ ही आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अमित यादव, राम बिहारी शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह, राजेश कुमार द्विवेदी, चेतराम, अमित मिश्रा, रोहित मिश्रा, उदयवीर सिंह, दिनेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही फतेहपुर जनपद के खागा, बिंदकी और सदर तहसील के तमाम प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरित किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.