मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे प्रशस्ति पत्र व शील्ड

फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति के संयोजन में संयुक्त सामाजिक एकता मंच के बैनर तले पेरियार रामास्वामी नायकर एवं पेरियार ललई सिंह यादव की संयुक्त जयंती के उपलक्ष्य में मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन वीआईपी रोड स्थित गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन धीरेन्द्र सिंह यादव मुन्ना बाबू (अध्यक्ष हथगांव नगर पंचायत) के द्वारा तो अध्यक्षता श्यामलाल पाल (बिंदकी तहसील ऑडिटर पाल सामुदायिक उत्थान समिति) ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुसैनगंज विधायक के बेटे विकल्प मौर्य,सदर विधायक एडवोकेट चंद्रप्रकाश लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष फतेहपुर एडवोकेट राजकुमार मौर्य एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट केपी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामलाल पाल (प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश) ने लोगों को संबोधित करते हुए समाज को एकजुट रहने और शिक्षा तथा व्यापार में तरक्की करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजू पासी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी) ने अपनी बात रखते हुए कहा की हमारे समाज में जन्मे सभी महापुरुषों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता के हित के लिए काम किया। कार्यक्रम में 10 हाई स्कूल एवं 10 इंटरमीडिएट के छात्र,छात्राओं को मेडल, प्रशस्तिपत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया, जिसमें हाईस्कूल में खुशी पाल 94.5ः एवं इंटरमीडिएट में नीरज सिंह पाल 95.8 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में सरकारी सेवा में स्थान पाए लोगों सहित समाजसेवियों को भी महापुरुषों की तस्वीर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डा.अमित पाल (अध्यक्ष पाल सामुदायिक उत्थान समिति एवं संयोजक संयुक्त सामाजिक एकता मंच) ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शंकरलाल सविता, शिवशरण बंधु, ललित सैनी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू पाल एवं कमलेश पाल, चंद्रपाल बाबू, एडवोकेट इंद्रजीत यादव, लालदेवेंद्र पटेल, घनश्याम पाल टक्करी, गंगासागर पाल, संदीप पाल, चैधरी भक्तदास, ज्ञान सिंह मौर्य, सूरजभान पाल, उमेश पाल, हरिदत्त भारती, श्रीकांत पाल, मोनू पाल ठेकेदार, राजेश पाल, दिनेश पाल बौरा, सुरेशचंद्र धनगर, संदीप यादव, हिमांशु पटेल, समरजीत पाल, दिलीप पाल, देशराज पाल, रजोल सेन, बाबूलाल पाल, जियालाल, रामचंद्र पाल, मनोज प्रकाश, धनराज पाल, प्रकाश पासवान, बुद्धिलाल पाल, देवेंद्र पासवान, राजकुमार पाल, रामबाबू पाल, बृजेंद्र पाल, देवेंद्र पाल, राजकरण यादव, सुरेंद्र पाल, विनय यादव, दिनेश शर्मा, कैलाश पाल, रामपाल ,बलराम पाल, रमेश पाल, धीरेंद्र पाल ,जगदीश पाल, रामदीन पाल ,मूलचंद पाल, राकेश पाल, अमित पाल, सीपी सिंह पाल, रामबहादुर पाल, बलवंत पाल, छोटेलाल पाल, रामकुमार पाल, डा.रोहित पाल, अविनाश पाल ,अजय पाल, शिवकुमार पाल ,अवधेश पाल, श्यामू पाल, आदित्य पाल, शिवभोले पाल, भोला पाल, सुधीर पाल, मनीष पाल ,राजेंद्र बाबू पाल, अतुल कुमार, लकी पाल, सुभाष पाल, विजय गौतम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.