चोर गिरोह के पांच अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

व्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा मात्र 12 घण्टे में चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये पुलिस मुठभेड में 05 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से चोरी की गयी एक मोटर साइकिल, तीन मोबाइल फोन तथा अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस 315 बोर व दो अवैध चाकू एवं एक ऑटो परिवहन हेतु प्रयुक्त को किया गया बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 16.09.2023 को वादी गजानंद यादव पुत्र स्व राजवीर सिंह यादव निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर दिनांक 15/16.09.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से 01 मोबाइल तथा उसके पडोसी के घरों से 02 मोबाइल तथा मोटरसाइकिल चोरी कर भाग जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी जिसके संबंध मे तत्काल थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर मु0अ0सं0 291/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अऩावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 16/17.09.2023 की रात्रि को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भम्रणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति जिन्होंने ग्राम सुन्दरपुर में चोरी की थी वह ऑटो से मोबाइल व चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिये एनएच-2 हाइवे से जा रहे हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा एनएच-2 पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे ऑटो व मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 03 ऑटो सवार व्यक्तियों एवं 02 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को एनएच-2 पुल के पास सर्विस रोड से समय 04.10 गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम/पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 अवैध चाकू तथा सरिया बरामद किये गये । कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी के द्वारा एक स्वर में बताया गया कि हम लोग गिरोह बनाकर चोरी करते हैं योजनावद्ध तरीके से एक आटो किराये पर लेते हैं तथा 01 व्यक्ति को आटो में छोड़कर बाकी लोग घरों में घुसकर सरिये के टुकड़े से ताला तोड़कर गेट खोल लेते हैं तथा जो भी सामान हमें मिलता है उसे चुरा लेते हैं जिसे बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. अभिषेक राज उर्फ पथुआ पुत्र मदनलाल निवासी अशोक नगर सहरिया थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष जाति जाटव । 2. आविद खाँ पुत्र यासीन निवासी सोथरा चौराहा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद हाल पता अशोक नगर सहरिया थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष । 3. आकाश बाल्मिकी पुत्र स्व0 सुरेश बाल्मीक निवासी टी0बी0 अस्पताल काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष । 4. सौरभ बाल्मिकी पुत्र विसम्बर बाल्मिकी निवासी टी0वी0 अस्पताल काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष । 5. दानिस खान पुत्र हासिम निवासी टी0बी0 अस्पताल काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में
1. मु0अ0सं0 291/23 धारा 380/411/413 भादवि थाना फ्रैण्ड्स कालोनी जनपद इटावा ।
2. मु0अ0सं0 292/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभिषेक राज उर्फ पुथवा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
3. मु0अ0सं0 293/23धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आबिद खां थाना फ्रैण्ड्स कालोनी जनपद इटावा 4. मु0अ0सं0 294/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश बाल्मिकी थाना फ्रैण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
5. मु0अ0सं0 295/23 धारा 307/504/34 भादवि थाना फ्रैण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
पुलिस टीम में निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह प्रभारी थाना फ्रैण्ड्स कालोनी, उ0नि0 अनुभव चौधरी, उ0नि0 प्रेमचन्द, हे0का0 बबलू अली, हे0का0 रवि शंकर का0 सौरभ, का0 शनि शर्मा, का0 संतोष कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.