लखनऊ। अतिवृष्टि को एक सप्ताह बीतने के बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार की देर रात सुबेहा थाना के ग्राम पंचायत किरसिया में एक घर की कोठरी अचानक भरभराकर ढह गई। हादसे के दौरान मासूम भाई बहन और दादा-दादी मलबे के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक भाई बहन की मौत हो चुकी थी।
घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से बाबा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार रात सुबेहा के गांव किरसिया में मोहम्मद समीर के पुत्र फियान (9), पुत्री समायरा (6 ) व पिता मोहम्मद हलीम (65) कच्ची मिट्टी की कोठरी में सोए थे। देर रात दीवार व छत गिरने से तीनों मलबे में दब गए।परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाया लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। मलबे की चपेट में आई दादी नरीमन को भी चोटें आई हैं।
दोनों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया जहां से हलीम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।