इटावा का नाम संगीत जगत में रोशन करने वाले सिंगर रौनक सिंह हुआ जोरदार स्वागत

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा जनपद इटावा के कस्बा लखना में जन्मे सिंगर रौनक सिंह के गाए हुए गानों की आज पूरे देश में धूम मची हुई है गणेश महोत्सव के शुभ अवसर पर उनका गाना एकदंता कृपा करो भगवान गणेश के भक्तों में चर्चा का विषय बना हुआ है यूट्यूब पर बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी भगवान गणेश के भक्ति गाने का आनंद उठा रहे है इसी से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा शहर इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में सिंगर के पिता जिलाध्यक्ष संतोष चौहान पुत्र रौनक सिंह माता सुनीता सिंह चौहान को फूल मालाओं से पका व पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया गाना
एकदन्ता कृपा करो के रिलीज़ होने की ख़ुशी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा पदाधिकारियों नगर बरिष्ठ उपाध्यक्ष बिनीत पांडे नगर महामंत्री रमेश यादव महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुश्वाहा इकदिल महिला अध्यक्ष कृष्णा राजपूत गुलशन ने लखना पहुचकर उनके आबास पर फूल मालाओ प्रतीक चिन्ह पगड़ी अंगबस्त्र पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चौहान जिला महामंत्री सुनीत सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष देबेन्द्र सिंह चौहान जिला प्रभारी शिवभूषण सिंह चौहान महिला जिला उपाध्यक्ष रीता चौहान लखना महिला नगर अध्यक्ष किरन चौहान अनीता चौहान सुनीता चौहान आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे ।
शशांक द्विवेदी और के• डी•पी म्यूज़िक के बैनर तले ये एकदंता कृपा करो रिलीज़ किया गया है। जिसके निर्माता शशांक द्विवेदी हैं । इस गाने को निशांक रायपुरिया ने लिखा है। ओर कंपोज़ किया है अनिकेश कुमार ने और सिंगर रौनक सिंह के गाने अक्टूबर मे 3 गाने रिलीज़ होने वाले है। रौनक सिंह का अगला गाना “राँझा” इसी महीने रिलीज़ होने वाला है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.