मरघट की जमीन को कोर्ट के आदेश पर  कराया गया खाली

जमीन में बने आलीशान मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र में मरघट की जमीन में कब्जा किये अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बेदखली की कार्रवाई की गई। प्रशासन की मौजूदगी में जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। थाना क्षेत्र के सिमौर रोड पर मौजूद मरघट की जमीन पर पिछले कई सालों से लोगों ने कब्जा कर रखा था। कई कब्जेदारों ने जमीन पर आलीशान मकान बनाकर खड़ा कर दिया था तो कई कब्जेदार जमीन पर खेती करते थे। राजस्व विभाग ने 2013 में मुकदमा कोर्ट में दायर किया था। कोर्ट ने बेदखली का आदेश दिया। नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व कब्जेदारों को घर और जमीन खाली करने की नोटिस दी गई थी। जिसके बावजूद लोगों ने घर नहीं खाली किया था। मंगलवार को नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव राजस्व टीम और भारी पुलिस फोर्स के बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। प्रशासन को बुलडोजर के साथ देख कब्जेदार शाहिद खान, हसरत और अबरार ने घर से सारा सामान निकाल कर घर खाली कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर से आलीशान मकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा फसल बोई जमीन को भी खाली कराया गया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा, राधानगर थाना प्रभारी राज किशोर सिंह समेत कई थानों का फोर्स और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.