कोटा चयन प्रक्रिया में में मनमानी का लगाया आरोप

खुली बैठक में कोटा चयन कराने की डीएम से की मांग
 हमीरपुर। सरीला विकासखंड के पुरैनी गांव में सरकारी राशन की दुकान चयन प्रक्रिया में मनमानी करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। नाराज दूसरे आवेदक के समर्थकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच अतिरिक्त उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप चयन प्रक्रिया की जांच करवाने व खुली बैठककर सक्षम अधिकारी के समक्ष कोटा चयन करने की मांग की है।
पुरैनी गांव निवासी सुमन कुमारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन में कहा कि गांव में सरकारी राशन की दुकान का प्रस्तावित करने के लिए बीते सोमवार के दिन चुनाव हुआ जिसमें दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। वही इस चुनाव में सुमन कुमारी गुप्ता और राजेश तिवारी ने अपनी दावेदारी की। शर्तो के आधार पर चुनाव में अधिक संख्या में हाथ उठाकर समर्थन मिलने वाले उम्मीदवार को दुकान आवंटित करने का फैसला हुआ। जिसके लिए उपस्थित ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत ,सचिव कुलदीप, धीरज कुमार ,मुकेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम राजपूत, ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र राजपूत सहित गांव के राशन कार्ड धारक उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान और उपस्थित कर्मचारियों ने सुमन कुमारी के समर्थकों को हटाकर राजेश तिवारी के समर्थक के हाथ उठाकर चुनाव संपन्न कर लिया। जिसमें राजेश तिवारी को विजय घोषित कर दिया। सुमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि राधेश्याम राजपूत द्वारा साफ शब्दों में बोला जा रहा है की सुमन कुमारी के समर्थक हाथ उठाएं लेकिन वहां उपस्थित किसी भी ग्रामीण ने अपना हाथ नहीं उठाया क्योंकि वहां उपस्थित सभी समर्थक राजेश तिवारी के थे और उनके चुनाव स्थल से समर्थकों को हटा दिया था जिसके वजह से कोई हाथ नही उठा सका। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कोटा चयन को निरस्त कर चयन प्रक्रिया की जाँच की जाए। इसके साथ ही सक्षम अधिकारी के समक्ष खुली बैठक करवा कर कोटा चयन किया जाने की मांग की है। इस दौरान धर्मेंद्र, ब्रजनारायण, गुलाब, धीरेन्द्र, महेंद्र सिंह, राजेश, विजय सिंह, शिवम राजपूत प्रदीप कुमार, नवल किशोर, गोमती, कपूरी सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.