डीएम ने की महिलाओं की गोद भराई और बच्चों को कराया अन्नप्राशन
हमीरपुर।राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इस दौरान चेयरमैन व डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की साथ ही छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे कलाम सभागार में दिखाया गया।
डीएम राहुल पाण्डेय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा करते हुए जिम्मेदारी पूर्वक कार्यों का निर्वहन एवं ग्रामीण स्तर पर संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जिम्मे बड़ी जिम्मेदारी होती है।सीएम के लाइव प्रसारण में आंगनबाड़ी केंद्रों के शिलान्यास, लोकार्पण एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के खातें में डीबीटी के माध्यम से वर्दी की धनराशि का अंतरण का कार्यक्रम दिखाया।इसके बाद नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद व डीएम राहुल पाण्डेय ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। साथ ही 06 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कुपोषण से बचाव हेतु सुझाव दिये। कार्यक्रम में डीपीआरओ, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व प्रभारी एवं मुख्य सेविका, आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिकायें उपस्थित रही।