तीजा महोत्सव की पहली रात रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

पशु बाजार मेला मैदान में हुआ भक्त पूरनमल नाटक
 सुमेरपुर। बीती रात कस्बे में तीजा महोत्सव की रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।
सोमवार को शोभायात्रा के उपरांत रात में पशु बाजार मेला मैदान, छोटी बाजार, त्रिवेणी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। पशु बाजार मेला मैदान में झांसी के मशहूर मास्टर इसरार कंपनी के कलाकारों ने मास्टर इमदाद के नेतृत्व में भक्त पूरनमल नाटक का शानदार मंचन किया। इस नाटक में महारानी फूलंदे, मास्टर इमदाद ने भक्त पूरनमल, मास्टर इकरार ने मौसी, हनीफ चंचल ने महताब फतेह अली ने राजा की भूमिका में शानदार अभिनय किया। नाटक देखने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही।
रामलीला मैदान में कानपुर से आए सुरेंद्र शर्मा की पार्टी के कलाकारों ने जागरण प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। छोटी बाजार मैदान में कानपुर के कलाकारों ने रासलीला प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। त्रिवेणी मैदान में विभिन्न प्रांतो से आए कबीरी भजन गायको ने कबीर दास के अगुढ़ भजनों को सुनाकर जमकर वाहवाही लूटी सभी जगह पर दर्शकों के साथ श्रोताओं के भीड़ रात भर जगी रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.