ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशन मे नगर पालिका परिषद , इटावा एवं स्वच्छ भारत मिशन , इटावा द्वारा यमुना नदी के हनुमान घाट पर इंडियन स्वच्छता लीग और स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अन्तर्गत वृहद रूप से अभियान चलाया गया । नगर पालिका परिषद , इटावा की चेयरमैन- ज्योति सन्टू गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी- विनय मणि त्रिपाठी के सयुक्त निर्देशन मे स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर / प्रमुख समाज सेवी- डा० हरीशंकर पटेल , डीपीएम- सुनील कुमार , मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक -राकेश, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक – नथ्थी लाल कुशवाहा , स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट एनालिस्ट – जयबीर सिंह के अथक प्रयासो से अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के बाद ब्राण्ड एम्बेसडर डा० हरीशंकर पटेल ने स्वच्छता व पर्यावरण पर जन-जागरुकता का प्रचार प्रसार करने के बाद शपथ दिलायी।
अभियान को सफल बनाने में श्रीमती अरुणा अग्निहोत्री – प्रधानाध्यापिका -प्राथमिक विद्यालय पंसारी टोला , इटावा नगर पालिका परिषद , इटावा के सफाई नायक – सागर एवं उनके स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही