बुंदेली राई नृत्य देखकर झूम उठे दर्शक

पशु बाजार में लाला हरदौल नाटक देख झलके आंसू
सुमेरपुर। तीजा महोत्सव की दूसरी रात भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार रही। लोगों ने कार्यक्रमों का जमकर लुफ्त उठाया।
तीजा महोत्सव की दूसरी रात में कस्बे के रामलीला मैदान में लखनलाल एंड पार्टी महोबा के कलाकारों ने बुंदेली लोकगीत, राई नृत्य का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसका लोगों ने रात भर आनंद उठाया। पशु बाजार मेला मैदान में झांसी से आए मास्टर इसरार कंपनी के कलाकारों ने वीर बुंदेला लाला हरदौल नाटक का जीवंत मंचन करके दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।देवर भाभी के निश्छल प्रेम की अमर कहानी का मंचन देखकर लोगों की आंखें भर आईं। लाला हरदौल एवं भाभी चंपावती के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। वहीं छोटी बाजार में रात को रामलीला का मंचन कराया गया। यहां पर परशुराम की भूमिका रामलखन बिल्हौर और लक्ष्मण की भूमिका सुरेश पिपरौदा,जनक की भूमिका बबलू महाराज ने निभाई। परशुराम लक्ष्मण संवाद तथा जनक के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। वहीं बुधवार को पशु बाजार मेला मैदान में आल्हा गायन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। वहीं त्रिवेणी  मैदान में बुधवार को 72 घंटे के अखंड कबीरी भजन का समापन हो गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.