छात्र एवं छात्राओं को सफाई के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के समस्त निकायों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2023 चलाया जाना है जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सफाई अभियान के अंतर्गत कुछ ना कुछ गतिविधियां कराई जानी है इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य आम जनमानस में स्वच्छता की आदत को व्यक्तिगत रूप से विकसित करना है इस स्वच्छता अभियान में वार्डों की साफ सफाई खाली पड़े भूखंडों की सफाई निकाय के विद्यालयों में जागरूकता अभियान सरकारी कार्यायलयों की सफाई सार्वजनिक परिवहन स्थल जैसे बस स्टॉप रेलवे स्टेशन की साफ सफाई जैन जागरूकता रैली कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि है आज बुधवार को नगर पालिका परिषद के महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलदार में छात्र एवं छात्रों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को साफ-सफाई व्यक्तिगत रूप से किए जाने एवं पॉलीथिन का प्रयोग न किए जाने हेतु बताया गया। इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश गौड़, सफाई प्रभारी मोहम्मद हबीब, सेनेटरी सुपरवाइजर मुकेश कुमार, वी परवेज अहमद, स्वच्छ भारत मिशन के सौरभ तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.