-कन्याओं सहित साधु संतों ने छका प्रसाद
फतेहपुर। विकास खण्ड के बड़ी सझिया हथगाम के प्रसिद्ध बाबा जगन्नाथ मेले के भव्य भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया जिसमें साधु संतों,कन्याओं सहित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले के आयोजक पूर्व प्रमुख दुरबीन सिंह द्वारा साधु संतों को सम्मानित किया गया।मेले में त्रिवेदी आल्हा मण्डल रायबरेली के द्वारा आल्हा गायन का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया।आल्हा गायक जयशंकर त्रिवेदी को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी।मंच पर आयोजक प्रधान प्रमोद कुमार ने गायक सहित सभी कलाकारों को सम्मानित किया। विकास खण्ड के प्रसिद्ध धाम में ऋषि पञ्चमी के अवसर विगत वर्षों की भाँति भव्य मेले के आयोजन मे भंडारे के भव्य आयोजन में साधु सन्तों सहित कन्याओं, बालकों एवं भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धन्य माना। भंडारे में मेले के आयोजक पूर्व प्रमुख दुरबीन सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।भंडारा शाम तक चलता रहा। मेले में बाबा के दर्शन हेतु भक्तों की अपार भीड़ रही। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी रहीं। मेले मे भंडारे साथ साथ त्रिवेदी आल्हा मण्डल रायबरेली द्वारा बावन गढ़ की लड़ाइयों में से माडौगढ़ की लड़ाई का प्रस्तुतीकरण कर वीर रस के प्रमुख गायक जयशंकर त्रिवेदी द्वारा बड़े ही हावभाव के किया गया। आल्हा गायन के माध्यम से गायन किया गया। साथ साथ उपदेशक चीजें भी सुनाई गईं जिसकी सराहना की गयी। श्रोताओं की अपार भीड़ रही। आल्हा गायन के आयोजक प्रधान प्रमोद कुमार ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन किया। कलाकारों में गायक अमृतलाल गोस्वामी, गायक नयन वाजपेई, जनार्दन यादव, रामदीन, चंद्रकिशोर, राजकुमार आदि वाद्ययंत्रों के साथ श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, चेयरमैन नगर पालिका परिषद फतेहपुर राजकुमार मौर्य, विधायक के पुत्र विकल्प मौर्य, स्वामी राजेश, देवकुमार दीक्षित, रामपाल सिंह फौजी, शेर सिंह यादव, सचिव प्रीतम गुप्ता, आईपी सिंह, नैपाली सिंह, रामबरन, राकेश साहू, रवींद्रनाथ सविता, ज्ञान बाबा, छोटे लाल, वीरेंद्र सिंह, मानसिंह प्रधान, राजेश सिंह प्रधान, निर्भय सिंह प्रधान, इकबाल प्रधान, कोमल प्रधान, दिनेश पासी, विमलेश सिंह, राम सुहावन, शैलेंद्र कुमार, राम नारायण चैरसिया, गोरे लाल, आरके यादव, जयचंद यादव आदि विशिष्ट लोगों ने आल्हा का आनंद उठाया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस का भारी बंदोबस्त रहा।