फतेहपुर। मारपीट की शिकायत लेकर हंसवा चैकी पहुंची युवती की रिपोर्ट लिखने के बजाए पुलिस ने उसका और उसके परिवार का चालान कर दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने एसपी से की है। पीड़िता ने एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गाँव निवासी तहसीन फात्मा ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार को वह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। झाडू लगाने के बाद वह कूड़ा भरने के लिए कूड़ा दान लेने के लिए घर के अंदर गई तभी पड़ोस की अख्तरी बेगम घर के अंदर घुस आई और मारपीट करने लगी। भाइयों के आ जाने पर महिला भाग गई। उसने 1090 पर काल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चैकी जाकर शिकायत करने को कहा। पीड़िता ने बताया कि जब वह चैकी में रिपोर्ट लिखाने गई तो चैकी इंचार्ज गवाह बुलाने को बोले। उसने अपनी दोनों भाभियों को चैकी बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने भाई-भाभी समेत उसका चालान कर दिया। पीड़िता ने एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।