ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण की गौशाला में नहीं है मूलभूत सुविधाएं

 

ओमप्रकाश गौतम संवाददाता

न्यूज़ वाणी अतर्रा/बांदा | गौवंश संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के सख्त रवैया के कारण ही जिले की जिलाधिकारी ने भी अपनी निगरानी तेज कर दी है जिसका परिणाम भी दिखाई दे रहा हैं,लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर गौवंशो के संरक्षण में हीलाहवाली बरती जा रही है|
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजेश गिरी ने ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण की गौशाला का निरीक्षण किया तो उन्होंने बताया कि गौशाला के अंदर मूलभूत सुविधाओं की घोर कमियां देखने को मिली जैसे गौशाला के अंदर नई मिट्टी है जिसके ऊपर मोरंग होनी चाहिए जिससे बारिश होने पर भी जानवर सूखे में रहेंगे लेकिन अभी लगभग 1 फीट तक कीचड़ में गाएं घुसी रहती और जो कमजोर गाएं होती है वो गिर कर मर जाती हैं | गौशाला में काम करने वाले भोला प्रजापति ने बताया की डाक्टर भी लगातार नहीं आते है और यही नहीं गौशाला के लिए जाने वाला रास्ता पूरी तरह से कीचड़ का सैलाव नज़र आता है , रास्ता कच्चा है उसमे मोरम तक नहीं डलवाई गई है|
भोजन के नाम पर थोड़ा सा सड़ी हुईं हालत में भूसा देखने को मिला छाया के नाम पर टूटी हुई झोपड़िया थी |
राजेश गिरी ने बताया की कुल मिलाकर स्थितियां बहुत ही दयनीय थी इस बारे में मौके से ही खंड विकास अधिकारी नरैनी जो नोडल अधिकारी भी है, को फोन पर सूचना दी गई है जिसपर उन्होंने आगामी रविवार को निरीक्षण की बात कही है अब देखते है अगर सुधार नहीं होता तो जिलाधिकारी महोदय से इसपर कार्यवाही के लिए लिखा जायेगा | राजेश गिरी जी ने यह संकल्प लिया की संचालित गौशालाओं में जाकर अन्ना गोवंश का आशीर्वाद प्राप्त कर सेवा हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रक्षा सुरक्षा व्यवस्था के रूप में सेवा आगे भी करता रहूंगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.