लहरपुर-सीतापुर। नगर के मोहल्ला गांधीनगर स्थित बशर आईपीएस स्कूल में विज्ञान परियोजना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों ने भाग लिया। विज्ञान परियोजना प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 1 से 6 के बच्चों क्रमशः अल्फिया, लियाना खान, उजय मलिक, मो0 अयान, अलमीन व महफूज को पुरस्कार वितरण किया गया। वही बशर आईपीएस स्कूल के संस्थापक मो0 जकी बशर ने बताया कि प्रतियोगिता में जो भी छात्र प्रथम आएगा उसकी एक महीने की फीस कक्षावार और ट्रॉफी पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी हसीन अंसारी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर बच्चे को निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा लेनी चाहिए चाहे उसके लिए विदेश तक जाना पड़े तथा अपने छोटे से कस्बे से निकलकर डॉक्टर इंजीनियर टीचर सहित आईएएस आईपीएस बनने का जज्बा हर बच्चे में होना चाहिए। तथा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बच्चों से उनके सपनों के बारे में पूछते हुए उन्हें उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार व ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एशोसिएसन के तहसील अध्यक्ष अभिनव त्रिवेदी, तह0 महामंत्री आकाश सिंह, कोषाध्यक्ष देशप्रीत सिंह व समाजसेवी हसीन अंसारी मौजूद रहे। वही स्कूल प्रबंधन से स्कूल के संस्थापक मो0 जकी बशर, प्रबंधक तरन्नुम बानो, प्रधानाचार्या शाहिना बानो, मुस्तकीम अख्तर, दानिश, मो0 लईक, मैमुना, अल्फिया, शाहरुख फैज रियाज सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।