फतेहपुर। शहर के मसवानी निबहरा में उस्मानी टेलर्स दुकान का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अलीक खान उर्फ कल्लू एवं भाजपा नेता अंतुल अवस्थी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान संचालक उस्मान ने बताया की उनके इस दुकान में जेंट्स पैंट, शर्ट, कोट, पैंट डिजाइनदार सिले जाएंगे और फिटिंग भी कायदे की होगी। ताकि जब लोग अपने परिधान को पहन कर निकलेंगे तो लोग आपस में चर्चा करेंगे की किस टेलर की दुकान से कपड़े सिलाए गए हैं। उन्होंने कहा आधुनिकता के दौड़ में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं या फिर सिले सिलाए कपड़े ले लेते हैं। जो की शरीर में फिट नहीं बैठते और ऐसा लगता है जैसे हैंगर में कपड़े टांगे हो। वही जब अच्छे टेलर मास्टर से फिटिंग के कपड़े सिले जाते हैं तो दूर से ही लोग देख कर पहचान जाते हैं कि यह कपड़े रेडीमेड नहीं खरीदे गए हैं, इन्हें सिलवाया गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अलीक खान उर्फ कल्लू तथा भाजपा नेता अंतुल अवस्थी ने संयुक्त रूप से कहा की पहनने के लिए तो कुछ भी इंसान पहन ले लेकिन जब एक टेलर मास्टर सही तरीके से नाप जोक करके कपड़ा सिलते हैं तो उन कपड़ों को पहनने की बात ही कुछ और होती है और यह सब खूबी उस्मानी टेलर्स के संचालक उस्मान के अंदर है। इस अवसर पर बाबू हसन, वसीम भाई, मोहम्मद ताहा, पप्पू भाई, इरफान, मुस्ताक भाई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।