सरस्वती विद्या मंदिर की मेजबानी में हुईं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं
हमीरपुर। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की मेजबानी में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय स्पोर्टस में हुईं। जिसमें मौदहा, राठ, कुरारा, हमीरपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बांदा संभाग निरीक्षक शिवकरण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से हम एकता और अनुशासन का पाठ सीखते हैं। वहीं हमारा शरीर सौष्ठव मजबूत होता है। क्योंक कहा गया है कि ‘‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। प्रतियोगिता की निर्णायक की भूमिका में शारीरिक आचार्य अमर सिंह (हमीरपुर), कुलदीप (राठ) शुभम् (कुरारा) व धीरेंद्र (मौदहा) रहे। मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि यहां दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिता सम्पन्न हुईं। दौड़ प्रतियोगिताओं में अंडर 14 में 400 मीटर में आदित्य सिंह प्रथम, अंडर 17 में उत्कर्ष राठ प्रथम, अंडर 19 में आदित्य सिंह कुरारा प्रथम, तथा अंडर 14 में 200 मी. में शिवम राठ प्रथम अंडर 17 में प्रभात प्रथम अंडर 19 में राजीव कुरारा प्रथम, अंडर 14 600 मीटर में विशाल राठ प्रथम, अंडर 17 में 800 मीटर में कुनाल राठ प्रथम, अंडर 19 में 800 मी. में जितेंद्र कुरारा प्रथम रहे। गौरतलब है कि यहां चयनित होने वाले खिलाड़ी प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए 12, 13, 14 अक्टूबर को भानीदेवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज झांसी में प्रतिभाग करेगे। समापन सत्र में आभार प्रदर्शन मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने किया।