मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून समिति गठित होने की खुशी में कलमकारों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
न्यूज़ वाणी बांदा।छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने के बाद पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में बुधवार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए एक समिति का गठन किया गया।उसी को देखते हुए गुरुवार को संयुक्त श्रमजीवी महासंघ के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवम बुंदेलखंड प्रभारी इकबाल खान ने मध्य प्रदेश सरकार को महासंघ की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया।इस दौरान एक दर्जन से अधिक जनपद के कलमकारों ने पड़ोसी राज्य में पत्रकारों के लिए हित में लागू हो रहे कानून को देखते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।सभी कलमकारों ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी राज्य के पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लागू करवाने की मांग किया।राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवम बुंदेलखंड प्रभारी इकबाल खान ने आने वाली सोमवार को जनपद के सभी पत्रकारों से प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजने के लिए इकट्ठा होने की अपील किया।इस मौके पर सुरेश साहू,पंकज शुक्ला,धीरज शर्मा, सानू वर्मा,मदन गुप्ता,राहुल निगम,शिवम सिंह,आशा देवी, मंगल सिंह,कुशाग्र निगम, गुल मोहम्मद,शहजाद,अयाज जमा आदि मौजूद रहे।