भाजपा मिशन 2024 के तहत यूपी की 80 में से सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए तैयारियों में जुटी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा भाजपा जनपद कार्यालय पर जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता के संयोजन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में “बूथ सशक्तिकरण अभियान जिला बैठक” सम्पन्न हुई।
इटावा बैठक का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके हुआ । संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है तथा भाजपा के कार्यकर्ता विचार आधारित है। संगठन में पुनर्विचार, पुनर्समीक्षा तथा पुनर्गठन की सतत प्रक्रिया है। बूथ सशक्तीकरण अभियान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत मण्डल प्रवासी मण्डल में प्रवास करके बूथों का वेरिफिकेशन कर बूथों को मजबूती प्रदान करेंगे ।
बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संवाद व संपर्क का माध्यम हैं जिनके माध्यम से पार्टी की विचारधारा तथा मोदी-योगी सरकारों के निर्णय व योजनाएं हर घर तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमें सशक्त बूथ संरचना का निर्माण करना है।
बैठक को संबोधित करते हुए बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता ने कहा कि बूथ संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। संगठन के सभी कार्यक्रमों के साथ ही बूथ के प्रत्येक मतदाता तथा लाभार्थी से सतत संपर्क व संवाद से बूथ सशक्त बनता है। इसी ध्येय के साथ पार्टी का बूथ सशक्तीकरण अभियान प्रारंभ हो रहा है।
अपने समापन उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि भाजपा में बूथ सशक्तीकरण का कार्य प्राथमिकता पर है और यही बूथ विजय का कारक है। बूथ सशक्तीकरण अभियान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बूथ पर हमारी विचारधारा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को बूथ समिति से जोड़कर उन्हें संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय करना है। मजबूत बूथ संरचना से भाजपा बड़े लक्ष्यों को भी प्राप्त करने में सफल होगी।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे, गोपाल मोहन शर्मा, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, विक्रम अग्रवाल, हरनाथ कुशवाह, दीपक नाथ चौधरी, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, जितेन्द्र गौड़, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, राजकमल यादव, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रवासी, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, डेटा प्रबंधन टीम, आई टी विभाग एवं सोशल मीडिया के संयोजक/सह-संयोजक उपस्थित रहें ।