सर्राफा व्यापारी लूटकांड का खुलासा,सात गिरफ्तार, तमंचा कारतूस नगदी व जेवरात बरामद

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

न्यूज़ वाणी बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में आज दिनांक 22.09.2023 को थाना गिरवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.09.2023 को थाना गिरवां क्षेत्रान्तर्गत बांसी व देवरार के बीच सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्तों सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 13.09.2023 की शाम दूकान से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी के साथ मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा स्टम्प व बैट से मारपीट कर नगदी व सोने चांदी के आभूषण लूट लिये गये थे । इस सम्बन्ध थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 03 मुख्य अभियुक्तों को ग्राम देवरार से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना को अंजाम देने में 05 अन्य अभियुक्तों द्वारा उनका किसी न किसी प्रकार से (लोकेशन देना, मोटरसाइकिल उपलब्ध कराना आदि) सहयोग किया गया । घटना में सहयोग करने वाले 04 अन्य अभियुक्तों को भी अभियुक्त बिलाल खां के घर से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 01 अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश जारी है । अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस लूटी गयी नगदी, सोने चांदी की आभूषण, मध्य प्रदेश से चोरी की गयी मोटरसाइकिल आदि बरामद हुए हैं ।

बताते चलें कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से 3 अवैध तमंचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर 411 अंगूठी मीना सफेद धातु
376 नग जड़ित अंगूठी सफेद धातु 40 हजार रुपये नगद 03 जोड़ी पायल सफेद धातु 03 जोड़ी बाला पीली धातु 03 जोड़ी झुमका पीली धातु 01 मोटरसाइकिल (चोरी)01 मोटरसाइकिल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
आमिर खान पुत्र शेर खां निवासी कबौली थाना नरैनी जनपद बांदा 2. अजमल खां पुत्र पीरु खां निवासी कबौली थाना नरैनी जनपद बांदा ।
3. अखिलेश उर्फ बउवा पुत्र चन्द्रपाल उर्फ रजौल निवासी भवई थाना नरैनी जनपद बांदा
4. बिलाल खां पुत्र कमाल खां निवासी गौर शिवपुर थाना नरैनी जनपद बांदा ।
5. नन्द किशोर सोनी पुत्र रामकिशोर निवासी किदवई नगर थाना नरैनी जनपद बांदा ।
6. दिनेश सिंह उर्फ देवा पुत्र राकेश सिंह निवासी चन्दवारा थाना पैलानी जनपद बांदा ।
7. अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र मुशहत खां निवासी कोर्रही थाना बिसण्डा जनपद बांदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं महेन्द्र यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी रमना किशुनपुर थाना मौदहा जनपद हमीरपुर फरार है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -मे 1. प्र0नि0 गिरवां श्री संदीप कुमार तिवारी 2. निरी0 श्री राकेश कुमार तिवारी प्रभारी एसओजी 3. निरी0 श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह एसओजी4. उ0नि0 श्री कल्बे अब्बास खां5. उ0नि0 श्री राधाकृष्ण तिवारी प्रभारी सर्विलांस6. उ0नि0 श्री हरि शरण सिंह चौकी प्रभारी विध्यवासिनी धाम7. हे0का0 अश्वनी प्रताप सिंह8. कां0 आशू सिंह9. कां0 अंकित यादव10. कां0 भानू प्रकाश11. कां0 सत्यम गुर्जर12. कां0 सूर्यांशू13. कां0 अमित कुशवाहा14. कां0 प्रतीक यादव15. कां0 अमित त्रिपाठी16. कां0 आशीष शर्मा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.