न्यूज़ वाणी ब्यूरो।मनोज पटेल
मिर्ज़ापुर । राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के नदिहार ग्राम पंचायत के सचिवालय पर शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वज्रपात एवं आकाशी बिजली और सर्प से बचाव व पानी में डूबने जैसी घटनाओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर ग्रामीणों को घटना से बचाव,घटना समय बचाव समेत घटना के बाद प्रथम उपचार से लेकर अस्पताल तक पहुंचाने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।आपदा प्रबधन प्राधिकरण निरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आपदा से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। कहा कि लोगों को जागरूक कर आपदा के हर बड़ी घटनाओं से बचा जा सकता है। बताया गया कि अगर किसी जरूरी जंतु ने काट लिया है उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज कर जिससे कि उनकी जान बच सकती है। उन्होंने आकाशीय बिजली क्षेत्र में कहां गिर रही है इससे बचाव के लिए एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई और लोगों को बताया गया की प्ले स्टोर से दामिनी डाउनलोड करें जिस के क्षेत्र में कहीं पर भी आकाशी बिजली है तो उससे आपको जानकारी मिल जाएगी जिससे आप बच सकते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह,अंजनी सिंह, शुभम सिंह, विकास मौर्य, हृदय नारायण सोनी, रामवृक्ष, टनू सिंह, राजेश कुमार,छोटू,राजू, अनुराग सिंह (अनु) सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।