पीड़िता ने प्रधान व सचिव पर आवास का पैसा धोखाधड़ी कर बैंक से निकालने का लगाया आरोप

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

न्यूज़ वाणी बांदा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय कि मांग की।
शनिवार को पीड़िता बेसनिया पत्नी रामसरन मौजा बल्लान अंश रामकिशन का पुरवा क्षेत्र बिसंडा की रहने वाली पीड़िता का चयनित सूची में प्रधानमंत्री
आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया की धनराशि ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव व प्रधान के गुर्गे द्वारा पीड़िता के खाते की धनराशि निकाल कर गबन कर लिया।
पीड़िता बेसनिया पत्नी रामसरन अनुसूचित जाति की महिला जिनका निवास स्थान रामकिशुन का पुरवा मजरा बल्लान, ब्लाक बिसण्डा तहसील अतर्रा जिला बांदा है। पीड़िता अनपढ महिला है। पीड़िता ने बताया कि मेरे घर से बहला फुसलाकर पति पत्नी दोनों को बैंक पासबुक सुधारने के बहाने ले जाया गया।
ग्राम प्रधान के गुर्गे राघवेन्द्र सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, मुन्ना सिंह पुत्र जीवनलाल सिंह,रामसरन पुत्र सुखलाल मुझे पासबुक सुधारने के बहाने राघवेन्द्र सिंह मेरी पासबुक अपने पास रखे रहता था। पीड़िता के पति के बार बार जाने पर भी गुमराह करता रहा बड़ी मुश्किल से बैंक की पासबुक दिया। मैने पढे लिखे कई लोगों को दिखाया उन्होने बताया कि तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकल गया है। पीड़िता के कहने पर सचिव व प्रधान कहते है कि तुम्हे दूसरा आवास दिलाया जायेगा। लिखने मे गलती हो गयी है अब प्रधान व गुर्गे राघवेन्द्र सिंह व रामसरन पुत्र सुखलाल कुछ अज्ञात लोग धमकी देते है गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते है।

मिली भगत से मेरे आवास का पैसा धोखाधड़ी से गबन कर लिया गया है। पीडिता की प्रथम किश्त किसी अन्य व्यक्ति के खाता में डालकर बन्दरबांट किया गया तथा दूसरी किश्त एवं तृतीय किश्त पीडिता को बहला फुसलाकर पासबुक
सुधारने के बहाने अंगूठा लगवाकर पूरा पैसा निकला लिया गया और कह दिया गया कि अभी साइट बन्द है।
खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा जांच बाधित किया जाता है खण्ड विकास अधिकारी विभाग वाद के कारण जांच में आना कानी कर रहे है वे दबंग पैसे वाले
है इसलिए जांच में आनाकानी कर रहे है और मुझे डांटकर भगा दिया जाता है और गांव में पीड़िता को धमकी देते है। पीड़िता की मांग है कि उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर मुझे आवास का पैसा दिलाकर मेरा आवास बनवाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.