फतेहपुर। 9 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता पैदल रैली अन्दौली पुलिया से देवीगंज पुल तक निकाली गई।रैली में श्री राम मॉडर्न पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खुशवक्तराय नगर के बच्चों ने प्रतिभाग किया।सभी बच्चे पानी बचाओ,जीवन बचाओ व जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे।प्रत्येक चैराहे व जगह जगह रुककर डॉ अनुराग लोगों से निवेदन कर रहे थे कि ये बच्चे अपने सुरक्षित भविष्य की गुहार लगाने के लिए आपके बीच आये हैं और कहा कि 2040 के बाद पीने का पानी समाप्त हो जायेगा, दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन ने अपने नागरिकों को पानी देने में असमर्थता जताई है उन्होंने अपने को जीरो डे घोषित कर दिया है इसलिए हम सभी को व्यर्थ पानी को बहाना, सड़को को धुलना इत्यादि रोकना होगा।मार्ग में गाड़ी धुलाई संचालकों को भी रुककर समझाया और गाड़ी धुलने से निकले पानी को किसी पिट में एकत्र करने व पुनः भूगर्भ में भेजने के लिए व्यवस्था करने हेतु भी आग्रह किया।मार्ग में दोनों ओर के सभी दुकानदारों व आमजनमानस को जल संरक्षण जागरूकता पत्रक भी सभी कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जा रहे थे।मार्ग में रैली का कई स्थानों पर स्वागत व बच्चों को जलपान भी कराया गया।इस अवसर पर श्री राम मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अर्जुन गुप्ता,सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शोभाराम तिवारी,इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ वकील अहमद सिद्दीकी,महेंद्र शुक्ल,प्रह्लाद सिंह गौतम,संजय श्रीवास्तव,सुरेश श्रीवास्तव,मनीष कुमार,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, अनुज कुमार श्रीवास्तव,चेतन यादव,भिखारी गुप्ता,पवन गुप्ता, रामबाबू गुप्ता,दिनेश गुप्ता,नमोनारायण गुप्ता,सचिन गुप्ता,अभिषेक सिंह,हिमान्शु गुप्ता,रोहित सिंह,अनुराग शुक्ल सहित सभासद पवन द्विवेदी उपस्थित रहे।