सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी शिकायतें

फतेहपुर। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस, थाना गाजीपुर में जिलाधिकारी श्रुति ने जनसमस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर प्राप्त शिकायतों को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायती प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाये यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाये तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उक्त शिकायतों को समयबधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में चैकीदार की नियुक्ति नहीं है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नियुक्ति की जाय। राजस्व लेखपालों को निर्देशित किया कि ग्रामों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, प्रभारी थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी एवं फरियादी मौजूद रहे। वहीं जहानाबाद में शनिवार को संपूर्ण थाना समाधान दिवस शासन की मंशारूप थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी संग नायब तहसीलदार अमरेश सिंह ने जनसमस्याओं को सुना गया और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जनसमस्याओं को सुनते हुए नायब तहसीलदार ने बताया कि दो नगर पंचायत, दो राजस्व विभाग सहित पुलिस से संबंधित एक शिकायत आई है। जिन्हें निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी को निर्गत किया गया है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा, लेखपालों में बृजेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार प्रथम, सुमित गुप्ता, मनोज कुमार सहित उपनिरीक्षक अमरीश मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार नगर पंचायत से गोविन्द आदि मौजूद रहे। वहीं खागा कोतवाली परिसर में समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों को दिनेश कुमार मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए राजस्व को निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश देते हुए मौके पर रवाना किया, और बताया कि टीम गठित कर मौके पर निस्तारण हेतु रवाना किया गया है। उसी क्रम में किशनपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने बताया कि समाधान दिवस संपन्न हुआ, और शिकायतों को निस्तारण हेतु टीम रवाना की गई। उसी क्रम में धाता थानाध्यक्ष ने बताया कि में थाना दिवस संपन्न हुआ ! उसी क्रम में खखरेरू थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव व सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि समाधान दिवस संपन्न हुआ। मौके पर निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस टीम रवाना की गई। इस मौके पर तहसीलदार रवि शंकर यादव, नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा, कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा, एसआई अखिलेश यादव, एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई सुरेंद्र कुमार यादव, कानूनगो सचान, कुलदीप उत्तम, ज्ञानेंद्र कुमार, कमल, प्रांजुल सिंह, सत्य प्रकाश यादव सहित राजस्व एवं पुलिस टीम मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.