विद्यालयों में गंदगी देखकर डीएम ने जताई नाराजगी

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

न्यूज़ वाणी बांदा । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के प्राथमिक विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में गंदगी पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए थे, कि सभी विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उक्त निर्देशों के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्मित स्कूल में शौचालयों की साफ सफाई हेतु आज विशेष सफाई अभियान का कार्य आयोजित किया गया, जिसमें 1260 विद्यालयों में साफ सफाई का कार्य किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी नगर पालिका के कर्मचारी से साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए हैंl
जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज ने बताया कि जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मचारियों को विद्यालयों में स्थित शौचालयों की सफाई हेतु ड्यूटी लगाकर सफाई कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये तथा सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिन्सी मौर्या द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों की साफ सफाई समस्त विद्यालयों में स्वयं की देखरेख में सुनिश्चित करायी कराई जाए ताकि बच्चो को अध्ययन करने में विद्यालय में किसी भी प्रकार असुविधा का सामना न करना पडे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सफाई हेतु अवशेष विद्यालयों के स्कूल शौचालयों ,को दिनांक 25. सितंबर.2023 को दोबारा विशेष अभियान चला कर विद्यालयों में सफाई किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि जिस विद्यालय के स्कूल शौचालय की सफाई दिनांक 25 सितंबर.2023 तक नही की जायेगी उस ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त आशय के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) को निर्गत कर दिये गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.