स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला आयोजित

-सीएचसी, पीएचसी के साथ ही एडिशन पीएचसी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
फतेहपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जन जन तक सुगम सहज् स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित महात्वाकांक्षी योजना, आयुष्मान भवः कार्यक्रम का आयोजन जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण किया गया, वहीं लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। सीएचसी जहानाबाद में केन्द्रीय मंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति व जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। खागा विधायक कृष्णा पासवान द्वारा सीएचसी हरदों में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए लोगों को सम्बोधित किया गया। अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा सीएचसी गाजीपुर में फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया गया। शहर स्थित पक्का तालाब के स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व विधायक विक्रम सिंह व जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी द्वारा मेले में उपस्थित रहे। सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डाला गया, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अन्नू श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य केंद्र छिछनी, जिलाउपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सचान द्वारा सीएचसी संराय खालिस में आयोजित स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर में जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गये। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ कमलेश सिंह व विभागीय कर्मचारियों के साथ ही भाजपा मंडल संयोजक राममहेश निषाद, आदित्य अग्निहोत्री, सरवर खांन, अनुज प्रताप सिंह, सौरभ अग्निहोत्री, उपस्थित रहे। वहीं उपप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टिकरी में पूर्व मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया भाजपा द्वारा स्वास्थ्य मेलों की सफलता को ध्यान में रखते हुए जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र द्विवेदी व चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विवेक सिंह द्वारा लगातार कार्यकर्ताओं को सहयोग में लगा कर मांनिटरिग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.