मीना की कहानियां अंधविश्वास एवं रूढ़िवादिता के प्रति करतीं हैं जागरूक-गरिमा सिंह

फोटो-8
हमीरपुर।बच्चों को शिक्षा का महत्व और सामाजिक कुरीतियों को मिटाने की सीख देने वाली मीना का जन्मदिन परिषदीय स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने केक काटा और शिक्षकों के साथ जन्मदिन के मौके पर खुशियां साझा की।
विकासखंड सुमेरपुर के कंपोजिट विद्यालय सिकरी में सहायक अध्यापक गरिमा सिंह ने मीना के किरदार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक ऐसी लड़की है जिसके मन में उमंग, उल्लास, सहानुभूति एवं सहायता का भाव है। तोता मिट्ठू उसका प्यारा दोस्त है। प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को मीना का जन्मदिन मनाया जाता है। उसके किरदार पर ही मीना की कहानियां बनाई गई हैं जो अंधविश्वास एवं रूढ़िवादिता के प्रति जागरूक करती हैं। इसके अलावा विद्यालय में मीना मंच का गठन भी किया जाता है। जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता, आत्म सम्मान, आत्मविश्वास, व्यक्तित्व का विकास एवं सहयोग की भावना को विकसित करना है।इस मौके पर पावर एजेंल शिवानी द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं। इस मौके पर श्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीके द्विवेदी समेत अवधेश कुमार, स्नेह सचान, सोनम, आतशा नाज मौजूद रहीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.