फतेहपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो कार्य किए जा रहे है विस्तर से समीक्षा की। उन्होने कहा कि महिलाओ को समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को समूह से जोड़ा जाय। शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार स्वयं सहायता समूहों के ग्राम संगठन से जोड़ा जाय जिससे कि महिलाएं अधिक से अधिक आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य की निरंतर निगरानी पूरी संवेदनशीलता के साथ करे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। डीसी एन0आर0एल0एम0 को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय बैठक से पहले एवं समय समय पर अपने स्तर पर जिला समन्वयक एवं ब्लाक समन्वयक के कार्यों की समीक्षा कर ले और रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि समूहों को आर्थिक स्थित मजबूत बनाने के लिए आर0एफ0, सी0आई0एफ0, सी0सी0एल0 फंड को नियानूसार कार्यवाही करते हुए समूहों को दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को सही बाजार उपलब्ध कराने के लिए बिजनेस प्लान बनाते हुए उद्यमी मित्र के सहयोग से उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारा जाए। जिला समन्वयक अपने अपने योजनाओं को ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक समन्वयक के माध्यम से समूहों से प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाय। इस अवसर पर डीसी एन0आर0एल0एम0, जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।