जिला कारागार में शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज

 

न्यूज़ वाणी 

 मनोज, प्रविन्द, तसलीम अजीज व राजू निशाद ने जीते मैच

गोरखपुर। जिला कारागार में विष्व शतरंज महासंघ एवं इडियन आयल द्वारा परिवर्तन प्रिजन टू प्राइड आल इण्डिया प्रतियोगिता के तहत ट्रायल मैच का आयोजन कराया गया। इंडियन आयल द्वारा सबसे पहले जेलो मे निरूद्व बंदियों को आन लाइन शतरंज की ट्रेनिग दी गई तत्पष्चात इनमें प्रतियोगिता में शामिल होने लायक कौशल विकसित किया गया। इस प्रतियोगताओं का आयोजन का मकसद खेल भावना का विकास, सामुदायिक भावना विकसित करना तथा आपसी भाई-चारे को बढ़ावा देना है। इससे विभिन्न संस्कृतियों के बन्दी एक-दूसरे के सम्र्पक मे आकर अपना व्यक्त्तिव का विकास कर रहे है। कारागार के चार बन्दियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

 

अभ्यास मैच के पहले राउण्ड में जनपद गोरखपुर की टीम ने डिब्रूगढ़ एवं लखनऊ की टीम को 4-0 से हराया। लखनऊ से खेलते हुए गोरखपुर टीम के प्रथम बोर्ड पर सफेद मोहरे से खेलते हुए मनोज चरौसिया दूसरे बोर्ड पर काले मोहरे से खेलते हुए प्रविन्द राजभर एवं तीसरे बोर्ड पर सफेद मोहरे से खेलते हुए तसलीम अजीज एवं चौथे बोर्ड पर काले मोहरे से खेलते हुए राजू निशाद ने अपने-अपने मैच जीत लिए। मंगलवार को फाइनल मैच होगे। फाइनल मैचो के परिणाम के आधार पर इन्टरकान्टीनेन्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर इण्डियन आयल की तरफ से प्रशिक्षक शषि प्रकाश, अमितेश आन्नद, मुख्य निर्णायक जितेन्द्र सिंह एवं जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय, जेलर अरूण कुमार कुशवाहा तथा उपकारापाल अमिता श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.