गिरफ्त में आया अमेठी का वाहन चोर गिरोह

रायबरेली। न्यूज़ वाणी मोहम्मद आबिद सोमवार को पुलिस ने चोरी की तीन बाइक समेत वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का सरगना अमेठी का रहने वाला है तथा पूरा गैंग वही चलाता था। चोरी की बाइक को अन्य जनपदों में बेचा जाता था।सोमवार को पुलिस ने शहर के डबल फाटक रेलवे लाइन पर चे¨कग लगा रखी थी। इस दौरान दो बाइक पर तीन लोग जाते दिखे। इस पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने लगे। इस पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक विपीन सरोज पुत्र राम शंकर निवासी उसहन का पुरवा मजरे सराय ह्दय थाना गौरीगंज जिला अमेठी, राहुल सरोज पुत्र दुजई निवासी दीना का पुरवा मजरे गंगौली थाना संग्रामपुर जिला अमेठी व नंजीत पुत्र राम अवध निवासी ग्राम उसहन का पुरवा मजरे सराय ह्दय थाना गौरीगंज जिला अमेठी बताए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ¨सह ने बताया कि पकड़े गए तीन बदमाश वाहन चोरी का करोबार करते रहे हैं। यह बाइक चोरी कर उसे अन्य जनपदों में बेचते थे।इनके पास से होंडा साइन नंबर यूपी 33एएम-9666 इंजन नंबर जेसी 67 ई80151844, अपाचे नंबर यूपी 33 आर-3854 इंजन नंबर- ओइएइए 2285615 व अपाचे स्लेटी रंग नंबर यूपी 33 क्यू-7100 इंजन नंबर ओइ 4 एम 29309 को बरामद किया गया है। साथ ही चाभी के छह गुच्छे भी बरामद हुए हैं। बताया कि पकड़े गए विपिन सरोज व राहुल सरोज शातिर बदमाश हैं। इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।जो बाइक पकड़ी गई है वह उसे बेचने जा रहा था। वहीं, पूछताछ में विपिन सरोज ने बताया कि वह रायबरेली से बाइक चोरी कर दूसरे जनपदों में बेचता था तथा अपने खर्च निकलता था,

Leave A Reply

Your email address will not be published.