चैन स्नैचिंग करने वाली अन्तर्जनपदीय महिला गिरोह की 5 महिलाएं गिरफ्तार, चार लाख के जेवरात बरामद

 

न्यूज़ वाणी

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 25.09.2023 को थाना जसपुरा पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना जसपुरा क्षेत्र के झंझरीपुरवा में दिनांक 24.09.2023 को मेले में अज्ञात महिलाओं द्वारा कई महिलाओं के साथ चैन-स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चैन-स्नैचिंग करने वाली 05 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्ताओं द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों, मेलों, मन्दिरों आदि स्थानों पर चैन-स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था । दिनांक 24.09.2023 को उनके द्वारा झंझरीपुरवा में मेले से महिलाओं के 09 मंगलसूत्र व 01 चैन चोरी किए गए जिन्हे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है ।
1. सुरजी पत्नी बृजलाल सरोज उर्फ सुरजा निवासी बैंसकाटी का डेरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।2. देवकली पत्नी बुद्धराम पासी उर्फ देवमनी निवासी बैंसकाटी का डेरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।3. गमली पत्नी रामलाल निवासी बैंसकाटी का डेरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।4. छोटकी पत्नी बदलू पासी निवासी परउवा थाना करारी जनपद कौशाम्बी ।
5. सम्पतिया पत्नी सम्पत निवासी बिरुई थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर थाना जसपुरा में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-में
1. श्री राकेश कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना जसपुरा
2. उप निरीक्षक श्री दिलीप कुमार यादव3. कांस्टेबल गौरव सिंह 4. कांस्टेबल संजय सिंह
5. महिला कांस्टेबल सुहारती
6. महिला कांस्टेबल निशा चन्देल शामिल रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.